कोरोना वायरस में इस सुपरस्टार ने खोजी 'सोशल डिस्टेंसिंग सेल्फ़ी', बर्थडे पर की शेयर



 कोरोना वायरस के वक़्त में जो सबसे ज़रूरी बात याद रखनी है, वो है सोशल डिस्टेंसिंग। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस दौरान फ़ैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए उन्होंने जो सोशल डिस्टेंसिंग सेल्फ़ी पोस्ट की है, उसकी जमकर तारीफ़ हो रही है।


ट्विटर पर अर्जुन के फैन एकाउंट से यह तस्वीर साझा की गयी है, जिसमें अर्जुन अपने घर की पार्किंग में खड़े होकर सेल्फ़ी ले रहे हैं और पीछे काफ़ी दूर उनका स्टाफ़ खड़ा हुआ है, जिनके चेहरे पर मास्क लगे हुए हैं। इस तस्वीर के साथ बताया गया है कि अर्जुन की टीम उन्हें बर्थडे विश करने उनके घर गयी थी। अर्जुन ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सेल्फ़ी ली। एक और तस्वीर इंटरनेट पर घूम रही है, जिसमें अर्जुन पार्किंग में बीचोंबीच कुर्सी पर बैठे हुए हाथ हिला रहे हैं और उनसे काफ़ी दूर खड़े व्यक्ति ने अर्जुन को बैकड्राप में रखते हुए सेल्फ़ी खींची है। फैंस ने इसे सोशल डिस्टेंसिंग सेल्फ़ी का नाम दिया है। 


अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा का फ़र्स्ट लुक भी उनके बर्थडे पर जारी किया गया है। इस फ़िल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। अर्जुन ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह फ़िल्म हिंदी में भी रिलीज़ होगी।


अल्लू अर्जुन ने कोरोना वायरस एपिडेमिक से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भी दान दिया था। उन्होंने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के लोगों की मदद के लिए सवा करोड़ रुपये दान देने का एलान किया था। 


बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को थामने के लिए 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन है और सभी देशवासियों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गयी है। फ़िल्म सेलेब्रिटीज़ भी इन दिनों घरों में हैं और अपने फैंस को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ फ़िल्म सेलेब्रिटीज़ आर्थिक योगदान देकर केंद्र और राज्य सरकारों की मदद भी कर रहे हैं।